राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में जैपुरिया के गौरव ने दो पदक हासिल किए
पीडीडीयू नगर । यूपी के सिद्धार्थनगर में आयोजित हुई चार दिवसीय राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में अपनी उम्दा तैराकी का प्रदर्शन करते हुए गौरव सेन गुप्ता ने दो पदक अपने नाम किए है । गौरव, सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस की पड़ाव शाखा के कक्षा आठ का छात्र है ।

विद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया कि सिद्धार्थनगर में आयोजित चार दिवसीय राज्यस्तरीय तैराकी चैंपियनशिप में 18 मंडल के लगभग 642 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था । स्पर्धा तीन वर्गों में विभाजित थी।

इसमें गौरव सेन गुप्ता ने ग्रुप बी से 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में 24.54.51 मिनट के साथ द्वितीय स्थान तथा 200 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक में 03.21.00 मिनट के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का नाम रौशन किया है नगर का नाम गौरवान्वित किया है। इस अवसर विद्यालय के अध्यक्ष दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निर्देशिका मंजू बुधिया, प्राचार्य आशीष सक्सेना सहित सभी पदाधिकारियों छात्र को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।