क्राइम
वाहन के धक्के से घायल स्टेशन मास्टर की मौत

पीडीडीयू नगर । सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बथावार गांव की समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन ने ड्यूटी पर आ रहे रेल अधिकारी शारदा रंजन को धक्का मार दिया । जिससे वह घायल हो गए । घटना के बाद लोगो ने उन्हें सकलडीहा स्थिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया कराया , जहां चिकत्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।शारदा रंजन डीडीयू जंक्शन के मटकुट्टा सहरोई केबिन पर स्टेशन मास्टर में पद पर तैनात थे । वहीं उनकी पत्नी नूतन पटेल सीडीपीओ कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात है । सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई । घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है ।
