चेहरों पर मुस्कान लिए छात्रों ने जब ग्राउंड स्टाफ को परोसा भोजन, भावुक हुए स्टाफ

छात्रों में मानवीय मूल्यों को स्थापित करने के लिए आयोजित किया गया समारोह
NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । फिजिक्स वाला (physics wallah ) की ओर से पीडीडीयू नगर स्थित एनएच दो बाइपास पर संचालित गुरुकुलम स्कूल की ओर अपने ग्राउंड स्टाफ के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं को ग्राउड लेवर पर काम करने स्टाफ के कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए उनके महत्व को समझाया गया। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने सभी स्टाफ को अपनेेे हाथों से भोजन परोसा, जिससे माहौल थोड़ा भावुक हो गया। ग्राउंड स्टाफ ने स्कूल प्रबंधन के इस कार्य की काफी सरहाना की।

विद्यालय की ओर से आयोजित समारोह में ग्राउंड स्टाफ को स्मृति चिन्ह देेकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय की ओर से की गई इस पहल ने न केवल ग्राउंड स्टाफ के कार्यों के महत्व को समझाया बल्कि छात्रों में आवश्यक मानवीय मूल्यों को स्थापित करते हुए समाज के सभी सदस्यों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान को जाहिर किया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका मुखर्जी ने भी उनके कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हमेशा अच्छा इंसान बनना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति के काम का सम्मान और समानता में विश्वास करना चाहिए। इस दौरान नीवती समूह के संस्थापक आदित्य गुप्ता ने गुरुकुलम स्कूल के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने ग्राउंड स्टाफ की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत की सराहना की।
