अभाविप की परिसर चलो यात्रा पहुंची चंदौली , कल बीएचयू में होगा समापन

अभाविप की देशव्यापी मुहिम “परिसर चलो अभियान” के अंतर्गत काशी प्रांत में ‘परिसर चलो यात्रा’ पहुंची चंदौली
NEWS GURU (चंदौली) । परिसरों को जीवंत बनाने एवं परिसर संस्कृति को पुनर्स्थापित करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देशव्यापी मुहिम “परिसर चलो अभियान” चलाई जा रही है । इसी के तहत सोनभद्र के दुद्धी से शुरू हुई “परिसर चलो यात्रा” सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, वाराणसी जिला, गाजीपुर होते शुक्रवार को चंदौली चंदौली पहुंची ।

जिले के तलाशपुर और बरहनी में कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया गया । उसके पश्चात सैयदराजा स्थित काशीनाथ विद्यालय, यमुना देवी शिक्षण संस्थान तथा मैक्सवेल मेडिकल कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शाम साढ़े तीन बजे “परिसर चलो रथ” का दीन दयाल उपाध्याय नगर में स्वागत कर चकिया चौराहा तथा अग्रवाल सेवा संस्थान में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में सभाओं में उपस्थित लोगों ने भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इस पहल को सराहा । वक्ताओं ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से सटे सहजौर में रात में जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा । इसके बाद रात्रि विश्राम के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शनिवार को वाराणसी के लिए रवाना हो जायेंगे। वाराणसी महानगर में भ्रमण के बाद वहां से होते काशी हिंदू विश्वविद्यालय में यात्रा का समापन होगा ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रांत सह-मंत्री नमन श्रीवास्तव ने कहा कि,”कोरोना काल के बाद शैक्षिक परिसरों में विद्यार्थियों की उपस्थिति दर में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे परिसर संस्कृति को विद्यार्थी भूलते जा रहे हैं और यह उनके सर्वांगीण विकास में बाधक सिद्ध हो रही है। परिसर एवं कक्षा की शिक्षा एक विद्यार्थी के समाजीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है जिससे वह समाज और राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व समझता है ।

अभाविप काशी प्रांत के प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने कहा कि,” अभाविप काशी प्रांत द्वारा चलाए जा रहे “परिसर चलो रथ” के माध्यम से जिलों में जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान चौपाल लगाई जाएगी, संगोष्ठी की जाएगी, नुक्कड़ नाटक किया जाएगा, पत्रक वितरण किया जाएगा, परिसर संस्कृति की महत्ता को बताया जाएगा और परिवारों में जाकर भी विद्यार्थियों को परिसर जा कर शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया जाएगा।
इस दौरान प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रांत सह-मंत्री नमन श्रीवास्तव, प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र और दुद्धी जिला संयोजक अमन की उपस्थिति रहे ।