वाहन के धक्के से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल , एक की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर

NEWS GURU (चन्दौली) । सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार को अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्करवमार दी । इस दौरान बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बिहार के सासाराम निवासी नंदकिशोर 50 वर्ष अपने पुत्र अजय प्रसाद चौधरी 30 वर्ष के साथ चंदौली इलाज के लिए आए थे। शनिवार की दोपहर में घर वापस लौटते समय जैसे ही दोनों भगवानपुर नहर के समीप पहुंचे की तभी हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार । जिसमें पिता पुत्र गंभीर रूप घायल हो गए ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नंद किशोर की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।