शिक्षकों को कामचोर साबित करने पर आमादा है सरकार – आनंद

—शिक्षकों ने चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह और विधान परिषद सदस्य वाराणसी आशुतोष सिन्हा को सौंपा पत्रक
NEWS GURU (चंदौली) । सरकारी स्कूलों में डिजिटलाइजेशन के विरोध में रविवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चंदौली के प्रतिनिधि मंडल ने चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह और विधान परिषद सदस्य वाराणसी (MLC) आशुतोष सिन्हा से मुलाकात कर पत्रक सौंपा ।

संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय ने सरकार द्वारा जारी डिजिटलाइजेशन के शासनदेश के अव्यावहारिक पक्ष पर सांसद का ध्यान दिलाया । उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था आगे चलकर शिक्षक और कर्मचारियों के शोषण का माध्यम बनेगा । सरकार का यह सुनियोजित प्रयास है कि अध्यापकों को कामचोर साबित किया जाए । कहा की अध्यापक समुदाय इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और इस शासनादेश के वापसी तक सभी शिक्षक और कर्मचारी इसका विरोध करते रहेंगे ।

कहा कि उच्चाधिकारियों के सम्मुख अनेकों बार अध्यापकों से जुड़े मुद्दे उठाए जा रहे है पर वे इसके समाधान के बजाय नित नए आदेश जारी करके शिक्षकों को शिक्षण कार्य से दूर करने का प्रयास कर रहे है, जिससे समाज में शिक्षकों के प्रति नकारात्मक माहौल बन सके । शिक्षको ने विधान परिषद सदस्य वाराणसी आशुतोष सिन्हा से मिलकर उन्हें शिक्षक समस्यायों को लगातार सदन के पटल पर रखे जाने और उचित मंचों पर जोरदार तरीके से शिक्षकों की आवाज बनने के लिए उन्हें साधुवाद प्रेषित किया गया ।
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग रहे शामिल
प्रतिनिधि मंडल में मांडलिक सहसंयोजक संजय सिंह शक्ति ,जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शशि कांत गुप्त, जिला मीडिया प्रभारी बलराम पाठक, नियमताबाद ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियामताबाद हिमांशु तिवारी, शेषधर तिवारी, संजय यादव ,सत्यप्रकाश यादव, पंकज राय, दिनेश तिवारी आदि अध्यापक उपस्थित रहे ।