डीएम ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, चर्चित एसडीएम विराग पांडेय को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट किया नियुक्त

चर्चाओं ने छाए रहे एसडीएम पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र विराग पांडेय को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट के पद पर किया ट्रांसफर
NEWS GURU (चंदौली) । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने जिले में तहसील स्तर बड़े पैमाने पर बदलाव किए है। जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को ताश के पत्तों की तरफ फेंट दिया है। जिले चार उपजिलाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है । इसके अलावा 4 तहसीलदार और 5 नायब तहसीलदार के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए नवीन तैनाती दी गई है । साथ ही सभी तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर जॉइन करने का निर्देश दिया गया है.
पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के एसडीएम विराग पांडेय को हटाकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है । माना जा रहा है कि इनके विरोध काफी शिकायतें थी । नौगढ़ एसडीएम आलोक
कुमार को पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के नए एसडीएम बनाया गया है । दिव्या ओझा को एसडीएम चकिया और कुंदन राज कपूर को नौगढ़ का नया एसडीएम बनाया गया है ।

वहीं पीडीडीयू नगर तहसीलदार सतीश कुमार को नौगढ़ का तहसीलदार बनाया गया है. अजित कुमार सिंह तहसीलदार चंदौली सकलडीहा, राहुल सिंह तहसीलदार सकलडीहा को पीडिडियू नगर, संजय कुमार सिंह तहसीलदार नौगढ़ को चंदौली का तहसीलदार बनाया गया है

इसके अलावा नायब तहसीलदार प्रभु नाथ यादव को चकिया से नौगढ़ भेजा गया है. दिनेश शुक्ला नायब तहसीलदार चंदौली से सकलडीहा, अमित कुमार सिंह नायब तहसीलदार सकलडीहा से पीडिडियू नगर, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी पीडिडियू नगर से चंदौली सदर
बनाया गया है. इसके अलावा नवागुंतक आशुतोष राय को
चकिया नायब तहसीलदार नियुक्त किया गया है.।
