नगर निकायों में सफाई व्यवस्था पर सख्त हुए डीएम, व्यवसायिक क्षेत्र में दो बार सफाई का दिया आदेश

NEWS GURU (चंदौली) । जिले के नगर निकायों में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कलेक्ट्रेट के सभागार में। स्वच्छ भारत मिशन की बैठक की । इस मौके पर जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के लिए कड़े निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने डोर टू डोर कूड़ा। कलेक्शन के साथ सभी आवासीय क्षेत्रों में कम से कम एक बार एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में दो बार सफाई कराए जाने ने आदेश दिए ।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी एमआरएफ सेंटर की क्रियाशीलता के बारे में जानकारी मांगी गई। उन्हे अवगत कराया गया कि चकिया को छोड़कर सभी जगहों पर एमआरएफ सेंटर क्रियाशील हैं। जिलाधिकारी द्वारा चकिया के अधिशाषी अधिकारी को चेतावनी देते हुए प्रत्येक दशा मे शुक्रवार तक कूड़ा निस्तारण केंद्र क्रियाशील कराने को कहा । इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा डोर टू डोर कलेक्शन को लेकर सभी अधिशासी अधिकारियों को लेकर कड़े निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने रेजिडेंशियल एरिया में कम से कम एक बार एवं कमर्शियल एरिया तथा सभी बाजारों में दो बार सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चंदौली में हाइवे के किनारे की गंदगी को यथाशीघ्र साफ कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के किनारे कहीं भी कूड़ा इकठ्ठा नहीं होना चाहिए।
अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने सभी वार्डों में बारी बारी से अभियान चलाकर समन्वित सफाई कार्यक्रम प्रारंभ कराए जाने को कहा । इस दौरान कूड़ों के निस्तारण के साथ झाड़ियों एवं नालियों की सफाई कराए जाने के निर्देश दिए ।।अपर जिलाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक को अभियान चला कर रोकने का निर्देश देते हुए कहा कि आम जन में कपड़े के थैले यूज करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने को कहा । बैठक के दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, उप जिलाधिकारी/प्रभारी ईओ पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार एवं सभी अन्य अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे ।