एसपी का एक और कड़ा प्रहार, कंदवा थाना प्रभारी समेत छह को किया सस्पेंड

NEWS GURU (चंदौली) । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे पूरी तरह से एक्शन मोड में है । भ्रष्टाचार और कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहे । पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को कंदवा थाना प्रभारी सलील स्वरूप आदर्श समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है । पुलिस अधीक्षक की इस कर्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है ।
सूत्रों के अनुसार कंदवा थाना क्षेत्र का ककरैत गांव की सीमा बिहार से लगती है। सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र से पशु और शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर होती थी । बुधवार की रात पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सादेभेष ने कंदवा थाने पहुंचे । मामले की पूरी पड़ताल के बाद गुरुवार को कार्य में लापरवाही बरतने पर थाना कन्दवा प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श, एसआई अमरनाथ साहनी, मुख्य आरक्षी सुनील वर्मा, मुख्य आरक्षी श्याम सुन्दर, मुख्य आरक्षी नागेन्द्र कुमार, आरक्षी किशन सरोज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया । एसपी की इस कारवाई ने हड़कंप मच गया है ।