एसपी का एक्शन, मुख्य आरक्षी और प्रधान लिपिक को किया निलंबित

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कारवाई
NEWS GURU (चन्दौली) । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने मुख्य आरक्षी से प्रधान लिपिक के रूपयो लेने का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है ।
चन्दौली पुलिस मीडिया सेल की ओर से जारी विज्ञप्ति ने अनुसार सोशल मीडिया पर प्राप्त पोस्ट में एक पुलिसकर्मी द्वारा पैसे का लेनदेन दर्शाया गया है। प्रथम दृष्टया संलग्न वीडियो में मुख्य आरक्षी महेश शुक्ला (यातायात) व निरीक्षक विजय प्रताप सिंह (प्रधान लिपिक, पुलिस कार्यालय चन्दौली) के मध्य पैसे का लेन देन प्रदर्शित है। उपरोक्त विडियो लगभग 02 माह पुराना है। उपरोक्त प्रकरण में क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्य आरक्षी महेश शुक्ला (यातायात) व निरीक्षक विजय प्रताप सिंह (प्रधान लिपिक, पुलिस कार्यालय चन्दौली) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए प्रारम्भिक जांच के निर्देश दिए गए हैं।