चन्दौली में बिजली गिरने से हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल दिए जाने के दिए निर्देश
NEWS GURU (लखनऊ) । जिले के पहाड़ी क्षेत्र ने बारिश के दौरान बिजली गिरने से चार लोगो की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवगंतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री जी ने इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।

जिले में हुई चार मौतों ने लोगों झंकझोरा
पहली घटना चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में घटित हुई । जहां मंगलवार को दोपहर बिजली कड़कने से दो किशोरियों की दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने बताया कि सोनभद्र जिले के अघोरी किला के पास चौरा गांव निवासी रामनारायण की बेटी पूजा और प्रहलाद की पुत्री नेहा, खेत की रोपाई के बाद लघुशंका के लिए बाहर निकली थीं। अचानक बिजली की चपेट में दोनों आ गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। इसके अलावा दूसरी घटना सोनवार गांव में हुई । जहां अब्दुल हसन का पुत्र अल्फाज अली, जो कि कक्षा 8 का छात्र था। वह अपने घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी सांसें थम गई। परिजनों ने पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया, हालत खराब होने पर एंबुलेंस से सीएचसी नौगढ़ ले आया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीएम ने चकरघटृटा थाना पुलिस को शव के पोस्टमार्टम के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा तीसरी घटना चकरघटृटा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर में हुई जहां गांव निवासी रामजन्म की पत्नी शिवकुमारी खेत पर खाना देकर लौट रही थी, रास्ते में बिजली गिरने से वह झुलस गई। सूचना मिलने पर घर वालों ने उसे निजी साधन से जिला अस्पताल लोढ़ी सोनभद्र में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चार मौतों ने लोगों को झकझोर के रखा दिया है ।