हुई ऐसी घटना कि केंद्रीय विद्यालय प्रशासन हुआ अलर्ट , अभिभावकों को भेजा ये मेसेज , पढ़ें पूरी खबर

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षक अलर्ट मोड में आ गए है। विद्यालय प्रशासन की ओर से बच्चों के अभिभावकों को एक महत्वपूर्ण संदेश देकर सचेत किया है । विद्यालय प्रशासन की ओर से अभिभावकों के मेसेज भेजकर बताया गया है कि विद्यालय परिसर के बाहर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का समूह पाया जा रहा है जो कि विद्यालय की छुट्टी के बाद निकलने वाले बच्चों से कहते हैं कि उन्हें उनके अभिभावक ने लेने भेजा है अतः बालक उनके साथ घर चले जबकि अभिभावकों द्वारा ऐसा कोई भी निर्देश बच्चों को प्राप्त नहीं था एवं अभिभावक भी संबंधित व्यक्ति को नही जानते हैं । ऐसा प्रतीत होता है कि यह समूह बच्चों की चोरी से संबंधित हो सकता है।

इस संदेश के जरिए विद्यालय प्रशासन ने अभिभावको , शिक्षको को अलर्ट किया है । सभी को सचेत रहने की सलाह दी गई है ।
एक अभिभावक की ओर से ये जानकारी दी गई थी कि छुट्टी के वक्त स्कूल के बाहर गाड़ी से आए कुछ लोगों ने उनके बच्चे को ये कहते हुए ले जाने की कोशिश की थी कि उनके पिता ने उसे लेने भेजा है । हालांकि छात्र ने समझदारी दिखाते हुए किसी प्रकार मोबाइल से अपने पिता से वार्ता की, जिससे कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटित हुई । ऐसे में सभी अभिभावकों को यह मेसेज देकर अलर्ट किया गया है । ताकि वे अपने बच्चों सारी जानकारी सही तरीके से दे सकें । विद्यालय बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी सचेत है । केके भारती , प्रधानाचार्य , केंद्रीय विद्यालय , पीडीडीयू नगर