सड़क चौड़ीकरण : व्यापारियों के दर्द पर विधायक के आश्वासन का मरहम, पढ़ें पूरी खबर

—मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने मगर फोर लाने मार्ग बनवाने का व्यापारियों को दिया आश्वासन
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । पड़ाव से गोधना तक छह लेन निर्माण का कार्य चल रहा है । इस बीच नगर में सुभाष पार्क से जीटीआर ब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले दुकानदार सड़क की चौड़ाई को लेकर आशंकाओं के भंवर में फंसे हुए है । व्यापारियों की शंकाओं को विराम देने लिए सोमवार की रात नगर के जटिया धर्मशाला में व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक में मौजूद मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने व्यापारियों के दर्द पर मरहम लगाते हुए नगर में फोर लेन बनाए जाने आश्वासन दिया । विधायक ने कहा कि वर्तमान में जीटी रोड पर मौजूद डिवाइडर से 52 फीट तक दोनों तरफ सड़क का चौड़ीकरण होगा । उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर की वास्तविक स्थिति के बाबत मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा चुका है । कहा कि उन्हें शत प्रतिशत उम्मीद है कि नगर में फोर लेन ही सड़क का निर्माण होगा । बता दें कि पड़ाव से गोधना तक छह लेन निर्माण कार्य किया जाना है । जिसमें पड़ाव से सुभाष पार्क तक छह लेन, वही नगर में सुभाष पार्क से जीटी रोड पर काली मंदिर तक फोर लेन , इसके बाद काली मंदिर से आगे आगे तक छह लेन का निर्माण होना था । फिलहाल विधायक के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने थोड़ी राहत महसूस की है ।