Uncategorized

कप्तान के आदेश का असर, चिलचिलाती धूप में पसीना बहाते दिखे कोतवाल

मुगलसराय कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ सड़क पर लगने वाले फल सब्जी की दुकानों को पीछे करने में जुटे

पीडीडीयू नगर । चंदौली जनपद के मिनी महानगर के रूप में पहचाने जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में नवागत कप्तान की पैदल गस्त का असर 15 घंटो के भीतर ही दिखाई देने लगा । शुक्रवार की सुबह दस बजे  ही मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ नगर स्थित जीटी रोड पर नई सट्टी में अतिक्रमण को हटाने  में जुटे रहे ।

सब्जी विक्रेताओं को दुकानें पीछे लगाने का निर्देश देते कोतवाल विजय बहादुर सिंह

बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित जीटी रोड पर लगने वाला जाम लोगो के लिए नासूर बन चुका है । हर दिन लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहते रहते है । सड़क लगने वाले फल सब्जी के ठेलो के अलावा सड़क पर अवैध रूप से संचालित होने वाले ऑटो स्टैंड के चलते कई स्थानो पर सड़को सकरी हो गई है । इसके अलावा कई जगह पर दुकानदारों ने पटरी पर सामान रखकर अवैध रूप से कब्जा भी कर रखा है । जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभालने के बाद आईपीएस अधिकारी आदित्य लांग्हे ने जीटी रोड लगाने वाले फल सब्जी के ठेले को पटरी पर लगे लोहे के ग्रिल के पीछे  लगवाने का आदेश गुरुवार की शाम कोतवाल विजय बहादुर सिंह को दिया था । नवागत कप्तान के आदेश को अमल में लाते हुए कोतवाली प्रभारी , पुलिसकर्मियों के साथ नई सट्टी में  अतिक्रमण हटाने में लगें रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button