जब नहीं मिला स्ट्रेचर तो महिला थाना प्रभारी, महिला दरोगा को गोद में उठाकर पहुंच गई ओटी तक, देखें वीडियो

NEWS GURU (लखनऊ) प्रदेश के फिरोजाबाद में महिला थाना प्रभारी के हिम्मत की खूब प्रशंसा हो रही है । महिला थाना प्रभारी का घायल महिला दरोगा को गोद में उठाकर फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर ले जाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । महिला थाना प्रभारी ने स्ट्रेचर नहीं मिलने पर घायल महिला दरोगा को गोद में उठाकर OT (ऑपरेशन थियेटर) तक पहुंचाया ।
देखें महिला थाना प्रभारी का वायरल वीडियो
हुआ यूं कि फिरोजाबाद के थाना मटसेना में तैनात महिला दरोगा प्रीति राय अपनी स्कूटी से कहीं जा रही थी, तभी रोड क्रॉस करते समय पीछे से एक कार सवार ने टक्कर मार दी । जिससे महिला दरोगा प्रीति राय घायल हो गई, वहीं सड़क के दूसरी तरफ महिला थाना प्रभारी रंजन गुप्ता मौजूद थी। महिला थाना प्रभारी यह देखते मौके पर पहुंच गई । इसके बाद उन्होंने घायल दरोगा प्रीति राय को अपनी गाड़ी में बैठाया और जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची गई । वहां स्ट्रेचर ना मिलता देख महिला थाना प्रभारी रंजना गुप्ता ने घायल दरोगा प्रीति राय को अपनी गोद में उठा लिया और ओटी तक अपनी गोद में लेकर पहुंच गई । महिला प्रभारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । लोग महिला थाना प्रभारी की खूब प्रशंसा भी कर रहे है ।