राजस्तरीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, अब खेलेंगे नेशनल, कमांडेंट ने किया सम्मानित

NEWS GURU (चंदौली) । उत्तर प्रदेश के मैनपुरी स्थित श्री छन्नूलाल बजाज मेमोरियल पब्लिक स्कूल दो दिवसीय राजस्तरीय गतका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के कई जिलों से टीम ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता अपने जौहर का प्रदर्शन करते हुए वाराणसी जिले की टीम ने विभिन्न आयु वर्ग में चार गोल्ड मेडल जीते । गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी वाराणसी , चन्दौली जिले के रहने वाले है । प्रतियोगिता से गोल्ड मेडल जीतकर लौटने पर आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया । गोल्ड मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ी अब नेशनल खेलेंगे ।
मैनपुरी के श्री छन्नूलाल बजाज मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में 27 और 28 जुलाई को राजस्तरीय गतका प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, मेरठ आदि जिलों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था । जिसमें अंडर 17 सिंगल सोती में महेंद्र पांडे व डबल सोती में विनायक कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया । अंडर 19 में सिंगल सोती में पवन कुमार और डबल में सुजीत विश्वकर्मा ने गोल्ड मेडल जीता । विजेता टीम के वापस लौटने पर डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने सभी खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके अलावा जीत की बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही वाराणसी गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और आगे की भविष्य के लिए बधाई दी ।। इसी के साथ वाराणसी गतका एसोसिएशन की सचिव स्वाती जायसवाल ने भी खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय खेल और खेलो इंडिया में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।