छात्र द्वारा बनाए गए मॉडल को देखकर प्रभावित हुए डीएम, छात्र को विज्ञान क्लब भेजने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने नव प्रवेशी बच्चो को माला पहनाकर किया स्वागत
NEWS GUURU ( चंदौली) । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने सोमवार को कंपोजिट विद्यालय नरसिंहपुर में कक्षा एक व कक्षा 6 में नामांकन कराने वाले बच्चों माला फूल तथा टॉफी देकर विद्यालय में प्रवेश कराया। इस मौके जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश दिखाई दिए । इस मौके पर विद्यालय के कक्षा सात के छात्र आलोक ने रोबोट, मिसाइल ,पवन चक्की,स्वचालित जलयान का मॉडल का प्रस्तुतिकरण किया ।

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे उसके द्वारा निर्मित रचना/नवाचार से बहुत ही प्रभावित हुए और उन्होंने उसकी तारीफ और प्रोत्साहित करते हुए शिक्षको को उसे विज्ञान क्लब में भेजने का निर्देश दिया । उन्होंने छात्र की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विजयलक्ष्मी देवी तथा सहायक अध्यापक गण आदि उपस्थित रहे।