
छोटे भाई ने ईंट पत्थर से सिर कूचकर बड़े भाई की हत्या की
NEWS GURU (बिहार) । बिहार के कैमूर जिला रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव स्थित कुशवाहा बधार में सोमवार की सुबह गांव के ही एक युवक का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फ़ैल गई । युवक का सिर ईंट पत्थर से कूच दिया गया था । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही शक के आधार पर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई । बाद में पुलिस ने खुलासा में किया कि आरोपी युवक ने ही पत्नी से अवैध संबंध पर अपने बड़े भाई की हत्या (murder) की है । आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

बिहार प्रांत के कैमूर जिले के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि रामगढ़ थाना के नोनार गांव निवासी स्व. सच्चिदानंद सिंह के बड़े पुत्र नीरज सिंह का शव सोमवार की सुबह नोनार गांव स्थित कुशवाहा बधार में पड़ा मिला था । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई । इस दौरान नीरज सिंह के छोटे भाई पंकज सिंह के कपड़ों पर खून के छींटे पड़े दिख गए । शक के आधार पर पुलिस उसे थाने ले आई। कड़ाई से पूछताछ के दौरान पंकज टूट गया । पुलिस को पूछताछ में पंकज ने बताया कि उसके बड़े भाई नीरज का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था। उसके ऐसा करने से उसे कई बार मना किया था , लेकिन वह नहीं माना । पंकज ने बताया कि उसके बड़े भाई की शारिरिक संरचना ठीक नहीं होने के कारण उसकी शादी नहीं हुई थी । बताया कि रविवार की देर रात खेत से वापस लौटने के दौरान पंकज ने ईंट पत्थर से सिर कूचकर बड़े भाई नीरज की हत्या कर दी थी । आरोपी को गिरफ्तार के आगे की कारवाई की जा रही है ।