स्टेशन पर शिवभक्तों को बिना लहसुन ,प्याज के खाना उपलब्ध, रेलवे ने की व्यवस्था

NEWS GURU (चंदौली) । शिव भक्तों की सुविधा के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पूरे सावन माह तक बिना प्याज लहसून का खाना मिलेगा। रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह व्यवस्था की गई है । इसके लिए स्टालों पर पंफलेट चिपकाएं दिए गए है । । इस व्यवस्था से कांवडिंयों को खाना खाने में आसानी होगी।

सावन माह की शुरूआत सोमवार से हो रही है। सावन माह में झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में कांवडिए पूरे पूर्वांचल से भी जाते हैं। वहीं बिहार और झारखंड के साथ चंदौली से बड़ी संख्या में शिव भक्त वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के जलाभिषे के लिए वाराणसी जाते हैं। आवागमन का मुख्य साधन ट्रेन होने के कारण पीडीडीयू जंक्शन पर बड़ी संख्या में कांवड़िए पहुंचते हैं। ऐसे में पूरे सावन माह में रेलवे स्टेशन गेड़ूआ ओर सफेद वस्त्रधारी कांवड़ियों से पटा रहता है। कांवड़ लेकर जाने वाले भक्त स्वच्छता के साथ खान पान में विशेेष सावधानी बरतते हैं। कांवड़ लेकर घर से नंगे पैर निकलते हैं और बिना प्याज लहसून वाला खाना खाते हैं। पीडीडीयू जंक्शन से सुल्तानगंज और जसडीह स्टेशन की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भी कांवड़िए भरे रहते हैं। पीडीडीयू जंक्शन के आठ प्लेटफार्म पर 45 से अधिक खान पान के स्टाल हैं। वहीं फल, चना और मुंगफली बेचने वाले ठेला खोमचे वाले हैं। स्टालों पर अंडा के सामान के साथ ही विभिन्न फूड कोर्ट में मांसाहारी भोजन भी मिलता है। इससे कांवड़ियों को दिक्कत होती। कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बिना लहसून प्याज वाले खाने की शुरूआत की गई है। यही नहीं जनाहार, फूड ट्रैक, कमसम जैसे रेस्टूरेंट संचालकों के साथ अन्य स्टाल संचालकों को स्टाल के बाहर पंपलेट चिपकाकर इसकी जानकारी देने को कहा गया है। इसके तहत स्टालों के बाहर चिपकाया जाएगा कि हमारे यहां बिना लहसून प्याज का खाना मिलता है।
कांवड़ियों को रेलवे स्टेशन पर शुद्ध और सात्विक भोजन मिले। इसके लिए स्टाल संचालकों को बिना लहसून प्याज के खाना बनाने को कहा गया है। यही नहीं स्टालों पर इस संबंध में पंपलेट चिपका कर इसकी जानकारी भी जाएगी। इससे पीडीउीयू जंक्शन पर कांवड़ियों को खाने पीने में आसानी होगी। –
दीपक कुमार, मंडल जनसंपर्क अधिकारी, पीडीडीयू मंडल