शिक्षा

ऑनलाइन अटेंडेंस का आदेश दो महीने टला, अंतिम आदेश तक एक जुट रहने का किया आहवान

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर)। शासन द्वारा ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेश को दो महीने के लिए स्थागित लिए जाने से शिक्षको में हर्ष व्याप्त है । मंगलवार को जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ नियमताबाद ब्लॉक के शिक्षको की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के आवास पर हुई । जिसमें शासन की ओर से ऑनलाइन अटेंडेंस को दो महीने के लिए स्थगित किए जाने पर सभी ने खुशी जताई । 

शासन के आदेश के बाद खुशी का इजहार करते शिक्षक

संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि ये अभी छोटी सी जीत है । कहा की शासन ने ऑनलाइन उपस्थिति को स्थगित किया है , अभी निरस्त नहीं किया है। कहा कि यह स्थगन आदेश सभी शिक्षक साथियों की एकजुट होकर संघर्ष और प्रचंड विरोध का परिणाम है । कहा कि सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है जो हमारे प्रतिनिधियों से मिलकर इस अविवाहारिक आदेश का परीक्षण करेगी और यदि संतोषजनक निष्कर्ष नहीं प्राप्त हुआ तो हम सभी शिक्षक साथियों को लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा ।

वही ऐसी परिपेक्ष में संयुक्त मोर्चा की भी एक बैठक स्थानीय सुभाष पार्क में हुई  । जिसमें वक्ताओं ने स्थगन आदेश पर खुशी जताई मगर फिर भी एकजुट रहकर अंतिम आदेश तक लड़ने के लिए तैयार रहने की बात कही ।  इस मौके पर संयुक्त मोर्चा की संरक्षक सुनीता तिवारी,  प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, संजय सिंह शक्ति, जूनियर के जिला महामंत्री संजय सिंह ,शेषधर तिवारी मनोज कुमार तिवारी के अलावा  जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक नियमताबाद के मंत्री हिमांशु कुमार तिवारी , उपाध्यक्ष श्रीकांत खरवार , शिवदास कुमार , रामाज्ञा शर्मा,  सफात अली ,नागेंद्र कुमार , जयराम प्रसाद आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button