कैबिनेट मंत्री की दीर्घायु के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने किया रुद्राभिषेक

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदलाल गुप्ता नंदी की दीर्घायु के लिए शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओ और व्यापारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर में रुद्राभिषेक किया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिर के पास बैठे जरूरतमंदों में फल का भी वितरण किया ।

बता दें कि यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदलाल गुप्ता नंदी के ऊपर 12 जुलाई 2010 में बहादुरगंज में हमला हुआ था । आरडीएक्स लगाकर रिमोट से उनकी स्कूटी में ब्लास्ट किया था । जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे । कई महीनो को उपचार के बाद उन्हें नई जिंदगी मिली थी । ऐसे में नंदलाल इस दिन को हर वर्ष पुनर्प्राप्त जन्मदिवस के रूप में मनाते है । हर वर्ष रुद्राभिषेक भी होता है । इसी क्रम में शुक्रवार को पीडीडीयू नगर के रेलवे स्टेशन परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओ और व्यापारियों की ओर से रुद्राभिषेक किया और उनके लंबी उम्र की कामना की । इस मौके पर सभासद सुनील विश्वकर्मा, शैलेंद्र गुप्ता , चंद्रेश्वर जायसवाल , गोविंद केशरी , आदित्यनाथ डब्बू, बंटी जायसवाल, मालती गुप्ता , गीता रानी गुप्ता, चंद्रप्रकाश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।