आरपीएफ जवानों के लिए खुशखबरी , शीघ्र मिलेगी ये सुविधा..पढ़ें पूरी खबर

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) आरपीएफ जवानों को लिए एक बड़ी खुशखबरी है । डीडीयू मंडल के आरपीएफ जवानों को घर का सामान किफायती दामों ने खरीदने के लिए बनारस स्थित डीएलडब्ल्यू या फिर पटना की कैंटीन में नहीं जाना पड़ेगा । शीघ्र ही नगर के आरपीएफ कालोनी स्थित सीएनटी बैरक में एक कैंटीन खुलने वाली है । सबकुछ ठीक रहा तो तीन से चार में यहां कैंटीन शुरू हो जाएगी । इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रियां पूरी कर ली गई है । कैंटीन के शुरू होने से 600 से अधिक आरपीएफ जवान लाभान्वित होंगे ।
दरअसल मंडल में कुछ वर्ष पूर्व सीएनटी बैरक में कैंटीन का संचालन होता था । बाद में किसी कारण था कैंटीन बंद हो गई । इसके बाद आरपीएफ जवानों को घरेलू सामान खरीदने में परेशानी होने लगी । कुछ जवान बनारस के डीएलडब्ल्यू स्थित कैंटीन से सामान खरीदते तो कई पटना से । जवान की समस्या को देखते हुए डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने मंडल के आरपीएफ जवानों के लिए सीएनटी बैरक में कैंटीन के संचालन के लिए प्रक्रिया आरंभ की । पिछले सात से आठ माह में उन्होंने सभी कागजी औपचारिकताओं को पूरा किया । अब आवश्यक मरम्मत कार्य के बाद कैंटीन का संचालन शुरू हो जाएगा । आरपीएफ जवानों के घरेलू सामान के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा । इसके अलावा यदि की जवान को फ्रिज और टीवी जैसे बड़े सामान की आवश्यकता होगी तो वो यहां से उस सामान की बुक कर सकेगा । जिसे पटना स्थित कैंटीन से यहां डिलीवर करवाया जायेगा ।

(वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त)
डीडीयू मंडल
_————-
सीएनटी बैरक में कैंटीन संचालन के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है । तीन से चार माह में कैंटीन का संचालन शुरू हो जाएगा। -जेथिन बी राज , वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त , डीडीयू मंडल