बच्चों और महिलाओं पर बंदर कर रहा हमला , दहशत में लोग

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । नगर क्षेत्र के परशुरामपुर वार्ड के सिकटियां में एक बंदर ने लोगों के लिए आफत का सबब बन गया हैं । बंदर आए दिन लोगों पर हमला करवड़े रहा हैं। 10 दिनों में बंदर 70 लोगों को काट कर घायल कर चुका है। इसमें महिला, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। बंदर के डर से लोगों ने घर की छतों पर जाना छोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ पालिका प्रशासन ने लोगो को इस समस्या से निजात दिलाने के मामले में अपने हाथ खड़े कर लिए है ।

नगर पालिका पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर के सिकटिया में इन दिनों एक बंदर ने आफत मचा रखा है। दस दिनों में सिकटिया में 70 लोगों को काट चुका है। छत पर टंगे कपड़ों तक को बंदर फाड़ दे रहा है। भगाने पर वह हमलावर हो जा रहा है। बंदर ने सबसे अधिक बच्चो, महिलाओं और बुजुर्ग लोगों पर हमला किया है। लोगों को डर सता रहा है कि कहीं बंदर बच्चों पर हमला न कर दे। लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका और वन विभाग के अधिकारियों से की लेकिन सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। बंदर मे घर के बाहर खेल रहीं 14 वर्षीया संध्या पर हमला कर इसे घायल कर दिया । इसके अलावा दो वर्ष का युवन गोस्वामी अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी बंदर वहां आया और उस पर हमला कर दिया। बंदर ने युवक का कान पर काट लिया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिवार जब तक वहां पहुंचते तब तक बंदर वहां से भाग गया । लोग बंदरों से परेशान हो गए है।
सिकटिया में बंदर को पकड़ने के लिए डीएफओ से वार्ता की गई थी लेकिन उन्होंने बंदर पकड़ने के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था होने इंकार कर दिया है। निजी रूप से बंदर पकड़ने वाले की तलाश की जा रही है। – सोनू किन्नर, चेयरमैन, नगर पालिका, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर