Uncategorized

मानदेय नहीं मिलने से नाराज मीटर रीडरों ने एक्सईएन का किया घेराव, समर्थन में उतरे पूर्व विधायक मनोज

NEWS GURU (चंदौली) । चार माह से मानदेय  नहीं मिलने से नाराज चंदौली में मीटर रीडरों ने शुक्रवार को कार्य ठप कर दिया । इसके बाद मीटर रीडरों ने एक्सईएन का घेराव किया । वही दूसरी तरफ मीटर रीडरों की मांग के समर्थन पूर्व विधायक मनोज सिंह डबलू भी उतर आए । उन्होंने मीटर रीडरों का हर स्तर पर साथ देने का भरोसा दिलाया ।

विनोद कुमार ,एक्सईएन, बिजली विभाग
मनोज सिंह डबलू , पूर्व विधायक

बता दें कि विद्युत वितरण खण्ड चंदौली में लगभग छह सौ मीटर रीडर ठेका प्रथा पर कार्य करते है । निजी कंपनी की ओर से  मीटर रीडरों को चार माह से वेतन नहीं मिला है । इसके चलते उनके समक्ष जीवकोपर्जन का संकट खड़ा हो गया है । कई बार शिकायत से बाद भी वेतन नहीं मिलने शुक्रवार को मीटर रीडर ने एक्सईएन कार्यालय पहुंच कर अधिकारी का घेराव किया । बाद में बिजली विभाग के अधिकारी ने कंपनी से वार्ता कर शीघ्र ही वेतन दिलाने का भरोसा दिलाया ।

मीटर रीडरों के मानदेय से जुड़ी समस्या को  निजी कंपनी के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जिनके माध्यम से ये सभी कार्य कर रहे है । शीघ्र ही वेतन देने का आश्वासन मिला हैं । एक्सईएन, चंदौली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button