Uncategorized

कई क्षेत्र में सुबह से नही है बिजली, बाद में बारिश के चलते पूरे गुल हुई शहर की बत्ती

एसडीओ ने मोबाइल फोन किया स्विच ऑफ

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । बुधवार शाम की लगभग पौने चार बजे शुरू बारिश के बाद पूरे शहर की बत्ती गुल हो गई । लगभग एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई और बिजली भी खूब चमकी । बाद में बारिश बंद हो गई लेकिन बिजली नहीं आई । बारिश से माहौल थोड़ा ठंडा तो हुआ लेकिन उमस के चलते लोग काफी परेशान रहे । वहीं दूसरी तरफ सुबह लगभग नौ बजे नगर के कई वार्डों में बिजली नहीं थी । बिजली कटौती से परेशान लोगों ने जब चंधासी उपकेंद्र के एसडीओ को फोन मिलकर बिजली आपूर्ति के बाबत जानकारी लेना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला ।

सरकार के तमाम निर्देश के बाद भी बिजली व्यवस्था सुधारने के नाम नही ले रही।  चन्धासी उपकेंद्र के फीडर संख्या 05 और  03 की बिजली बुधवार की सुबह नौ बजे गुल हो गई । इस दौरान दोनो फीडर को मिलाकर लगभग छह हजार बिजली  उपभोक्ताओं की बिजली गुल रहे । इन फीडर से जुड़े लोगों को उम्मीद थी कि शाम को बिजली आपूर्ति बहाल हो जायेगी । लेकिन शाम को तेज बारिश और बिजली चमक के चलते पूरे शहर की बत्ती गुल हो गई ।  वही दूसरी तरफ बारिश के चलते कई जगह पर पानी भरने के कारण बिजलिकर्मियो को लाइन ठीक करने में भी   परेशानी का सामना करना पड़ा  । इस संबंध में एक्सईएन विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय अरविंद कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते दिन में कुछ क्षेत्र में बिजली नहीं थी । बाद में बारिश के चलते आपूर्ति बाधित हो गई है ।

घरों में हुई पीने के पानी की समस्या

नगर के दो फीडर पर सुबह नौ बजे से बिजली गुल हो गई थी । देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नही होने के कारण क्षेत्र में लोगो के समझ पीने के पानी की समस्या हो गई । यहां तक लोगो के घरों में लगे इनवर्टर तक जवाब दे गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button