मजदूरों को धमका कर कंधे पर उठा ले गये सरिया , 20 से 25 की संख्या में आए थे बदमाश , ये हाल तब है जब रात में गस्त कर रहे थे नवागत इंस्पेक्टर

NEWS GURU (चंदौली) । जिले में बदमाशों और चोरों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है । शुक्रवार की रात अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवपर गांव के समीप रिंग रोड पर कार्य कर रहे मजदूरों को धमका कर लगभग 20 कुंतल सरिया बदमाश कंधे पर उठाकर ले गए । पीड़ित पक्ष के अनुसार सरिया ले जाने 20 से 25 की संख्या में बदमाश आए थे । हालांकि अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा में बताया ने घटना से अनभिज्ञ जाहिर की और। बताया की रात में वे उस क्षेत्र में ही गस्त कर रहे थे ।
रिंग रोड निर्माण का कार्य महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से कराया जा रहा है । कंपनी में एजीएम आर आर मिश्रा ने बताया की रिंग रोड पर बनने वाले अंडर पास के ऊपर सरिया लगाने का कार्य सूर्योदय सिंह नामक ठेकेदार को दिया गया है। कंपनी की ओर से वहा सरिया रखा गया था । बताया की मजदूरों के अनुसार 20 से 25 की संख्या ले लोग आए और उन्हें डराने धमकाने लगे । इसके बाद सभी लोग कंधे पर सरिया उठाकर लेकर चले । आर आर मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी शनिवार की सुबह होने के बाद अलीनगर थाने और ताराजीवनपुर पुलिस चौकी प्रभारी की इसकी सूचना दी गई है । इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा से वार्ता की गई तो उन्होंने घटना की जानकारी होने इंकार किया ।बताया कि रात में वे गस्त कर रहे थे लेकिन ऐसी कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है ।