पूर्व आईपीएस ने तस्करों से बरामद पशुओं की सुपुर्दगी में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया ..

NEWS GURU (चंदौली) । आजाद अधिकारी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर शुक्रवार को जिले दौरे पर रहे। उन्होंने सबसे पहले दुलहीपुर स्थित एक लॉन में सभा को संबोधित किया । इसके बाद वे चंदौली पुलिस लाइन पहुंचे। जहां व्यवस्थाओं को देखा ।इसके बाद सदर कोतवाली की स्थिति को देखा । इस मौके पर उन्होंने जिले में तस्करों से बरामद पशुओं की सुपुर्दगी में होने वालीं गड़बड़ी का मुद्दा उठाया ।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा की जिले में पुलिस लाइन नही होने से पुलिसकर्मियो को काफी दिक्कत होती है । हालांकि आरआई ने पुलिस लाइन निर्माण शुरू होने की बात कही ।उन्होंने कहा की न्यायालय निर्माण का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है । इसके लिए वे पीआईएल भी दाखिल करेंगे। बताया की को तस्करों से बरामद पशुओं को जिन्हे सुपुर्द किया गया उसकी वर्तमान स्थिति क्या है इसके बारे कोई जानकारी नहीं रखी जाती है । सुपुर्दगी के समय ना तो फोटो खींची जाती और ना ही वीडियो बनाया जाता है । बताया कि तस्करों से बरामद पशुओं की सुपुर्दगी के बाबत लगातार शिकायत मिल रही थी ।