लोको पायलट की सतर्कता से बची रेल दुर्घटना..सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास टूटी थी पटरी

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर)। दानापुर मंडल अंतर्गत सकलडीहा रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह डाउन लाइन की एक पटरी अचानक से टूट गई। इस दौरान वहां अप मेमू ट्रेन लेकर पहुंचे लोको पायलट की निगाह टूटे हुए ट्रैक पर पड़ी । इस देखते लोको पायलट ने आनन-फानन में इंजन की इमरजेंसी लाइट ऑन की और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी । इसके बाद उन्होंने घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को बताया । मौके पर पहुंचे रेलकर्मी ट्रैक मरम्मत कार्य में जुट गए । लोको पायलट की सतर्कता से बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गई।
दरअसल 03207 अप बक्सर-डीडीयू मेमू स्पेशल ट्रेन गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े बजे सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर आकर रूकी। इस दौरान ट्रेन के लोको पायलट मिथिलेश कुमार इंजन से बाहर देख रहे थे । तभी उनकी निगाह पास से गुजरे डाउन लाइन के टूटे हुए रेल ट्रैक पर पड़ी । रेल ट्रैक टूटा देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत इंजन की इमरजेंसी लाइट ऑन की और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते सबसे एक पोर्टर मौके पर पहुंच गया । बाद में उन्होंने रेल ट्रैक की स्थिति के बारे में डीडीयू मंडल के उच्चाधिकारियों को बताया । रेल ट्रैक टूटने की जानकारी होते ही मंडल में भी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बाद में मौके पर पहुंचें रेलकर्मी ट्रैक की मरम्मत में जुट गए। इसके बाद लोको पायलट मिथिलेश कुमार मेमू ट्रेन लेकर डीडीयू जंक्शन के लिए रवाना हो गए । लोको पायलट की सजगता से बड़ी रेल दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई ।
