अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ जिले में चला अभियान, 13 वाहन सीज , 90 वाहनों का हुआ चालान

NEWS GURU (चंदौली) । सारे नियमों की धज्जियां उड़ाकर सड़क पर चल रहे स्कूली वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ विभाग और तहसील की संयुक्त टीम ने गुरुवार को व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कर्रवाई की । इस दौरान टीम ने फिटनेस प्रमाण पत्र समाप्त हो चुके 90 स्कूली वाहनों का चालान किया। वहीं 13 स्कूली वाहनों को सीज कर दिया। अधिकारियों की ओर से की गई से स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
एआरटीओ प्रशासन डा. सर्वेश गौतम और ज्वाईंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह की ओर की संयुक्त टीम ने सदर तहसील क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने तहसील क्षेत्र में संचालित अनफिट 35 वाहनों में से 20 का चालान किया। इस दौरान टीम ने बृजनंदनी स्कूल की आठ बसों और सेंट जाॅन्स स्कूल के सामने खड़े सात स्कूली वाहनों को सीज कर दिया। वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील क्षेत्र के 55 अनफिट स्कूली वाहनों में से 14 का चालान किया गया। यह कार्रवाई एसडीएम आलोक कुमार और एआरटीओ डा. सर्वेश गौतम की टीम ने की। वहीं चकिया तहसील क्षेत्र में एसडीएम दिव्या ओझा और एआरटीओ विभाग के आरआई अशोक कुमार यादव की संयुक्त टीम ने की। इस दौरान क्षेत्र के 16 स्कूली वाहनों का चालान किया गया। सकलडीहा तहसील क्षेत्र में एसडीएम अनुपम मिश्रा, नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला और आरआई अशोक यादव की संयुक्त टीम ने अनफिट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 40 वाहनों का चालान किया। तहसीलवार हुई कार्रवाई से स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप मचा रहा ।
ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने छात्राओं का रोड सेफ्टी के टिप्स दिए

सदर तहसील क्षेत्र की ज्वाईंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने गुरुवार को बृजनंदनी स्कूल में कक्षा नौ की छात्राओ के रोड सेफ्टी के टिप्स दिए । उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखने से बड़े से बड़े हादसे को टाला जा सकता है। उन्हाेंने छात्रों से कहा कि सभी. अपने-अपने अभिभावकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें।