चन्दौली सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, जिले के लिए मांगी ये सौगात

NEWS GURU (चंदौली) । चन्दौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री से जिले में केंद्रीय सुरक्षा बल भर्ती केंद्र खुलवाने की मांग की है । हालांकि इस मुलाकात के बाद से रानीतिक गलियारों में चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है । इस मुलाकात के कई अन्य मायने भी निकाले जा रहे है ।
बता दें कि सपा सांसद वीरेंद्र सिंह भाजपा के कद्दावर नेता डॉ महेंद्रनाथ पांडे को हराया था। डॉ पांडेय दो बार चंदौली लोकसभा सीट से सांसद रह चुके है। भाजपा के बड़े नेता को हराने के बाद राजनीति में वीरेंद्र सिंह कद बढ़ गया है । हालांकि वीरेंद्र सिंह भी राजनीति के पुराने खिलाड़ी है । ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद से चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है । सांसद वीरेंद्र सिंह ने गृहमंत्री से मुलाकात कर बताया कि जिले में विकास खंड धानापुर और सकलडीहा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि उपलब्ध है । ऐसे में युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए जिले में केंद्रीय सुरक्षा बल भर्ती केंद्र खोला जाना एक बेहतर कदम होगा। सांसद वीरेंद्र सिंह के अनुसार गृह मंत्री ने केंद्र खोले जाने को लेकर आश्वासन दिया है ।