राजनीति
अविश्वास प्रस्ताव के लिए अब जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे बीडीसी

NEWS GURU ( चन्दौली) जिले के चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर उपजा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है । अविश्वास प्रस्ताव की मांग को लेकर ब्लॉक के बीडीसी गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये।
बता दें कि चहनिया ब्लॉक के 72 बीडीसी ने 15 दिन पूर्व ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जिलाधिकारी को शपथ पत्र सौंपा था। धरने पर बैठे बीडीसी सदस्यों ने बताया कि जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद कोई कारवाई नहीं हुई । कहा आज तक सदन में अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सका है । सदस्यों ने परेड कराने की मांग की है ।